22
Feb
16 फरवरी 2024 को गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) से संबद्ध एक प्रमुख संस्थान, दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (डीएमई) मैनेजमेंट स्कूल में चौथे वैश्विक सामरिक प्रबंधन सम्मेलन (जीएसएमसी 2023-24) का समापन सत्र आयोजित किया। सम्मेलन का आयोजन SLIIT उत्तरी यूनी, श्रीलंका के सहयोग से किया गया । सम्मेलन का विषय "विविधता, समानता, समावेशन और मानसिक कल्याण: चुनौतियाँ, अवसर और भविष्य का रुझान" था। जीएसएमसी को श्री विपिन साहनी, अध्यक्ष, डीएमई, सुश्री किरण साहनी, अध्यक्ष, डीएमई, माननीय श्री न्यायमूर्ति भंवर सिंह, महानिदेशक, डीएमई और श्री अमन साहनी, उपाध्यक्ष, डीएमई से संरक्षण और प्रोत्साहन प्राप्त होता है। विचारोत्तेजक विषय सम्मेलन के सलाहकारों…