12
Jan
डिम्पल भारद्वाज || दिल्ली में निगम चुनाव के बाद सबकी नज़र महापौर के चुनाव पर थी। लेकिन बीती 6 जनवरी को दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच महापौर के चुनाव के दिन जो खूनी संग्राम देखा उसके बाद दिल्ली में अब निगम चुनाव कब होंगे और कैसे होगें। यह चर्चा का विषय बना हुआ है। खबरें तो यह भी चल रही थी की जिस तरह का खूनी माहौल 6 जनवरी को दिखा उसके बाद बीजेपी ने आप विधायकों और पार्षदों को निलंबित करने की मांग है लेकिन अब इस मामले में अब काफी कुछ साफ…