03
Jun
डिम्पल भारद्वाज || हाल ही में आपकी चहेते स्टार कियारा आडवाणी और वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुग-जुग जियो'(Jugjugg Jeeyo) का प्रमोशन दिल्ली करने पहुंचे। प्रमोशनल इवेंट राजधानी के कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा (PVR Plaza) में किया गया। और इस दौरान फिल्म का नया गाना भी लॉन्च किया गया। इस फिल्म को राज मेहता निर्देशित कर रहे हैं जो 24 जून को रिलीज होगी। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं की बात करें तो अनिल कपूर, नीतू सिंह और मनीष पॉल आपको नजर आने वाले हैं। बता दें की इस दौरान मीडिया ने वरुण धवन से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने…