04
Jun
मौसम बदलने के साथ स्किन से जुड़ी प्रोबलम बढ़ने लगती हैं। जैसे कि गर्मियों में लोग सबसे ज्यादा स्किन टैन और पिग्मेंटेशन से परेशान रहते हैं। साथ ही बढ़ती गर्मी, उमस और गंदगी त्वचा की कई और परेशानियों को बढ़ावा देती है। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय यानी रेमिडीस आपकी हैल्प कर सकते हैं। जैसे कि गुलाब जल। येस दरअसल, चेहरे पर गुलाब जल लगाने के फायदे बैनिफिट्स बहुत हैं। गुलाब जल में मौजूद नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स चेहरे में अंदर से निखार लाने में मदद करता है। ये त्वचा के अंदर डेड सेल्स को साफ करता है, पोर्स को साफ करता…