दिल्ली पहुंची ‘Tauba Tera Jalwa’ फिल्म की टीम

अंशुल त्यागी, नये साल पर सिनेमागृहों में रिलीज़ होने वाली फ़िल्म ‘तौबा तेरा जलवा’ का प्रीमियर पीवीआर लॉजिक्स , नोएडा में आयोजित किया फ़िल्म के मुख्य अभिनेता जतिन खुराना और एंजेला क्रिसलिंग्स्की राजधानी पहुंचे | फ़िल्म के निर्माता मदनलाल खुराना , नरेश बंसल और दिल्ली के कई बिज़नेसमेन फिल्म के प्रीमयर शो में उपस्थित रहे । दर्शकों ने फिल्म को बहुत पसंद किया की |

इसे पढ़ें – Main Atal Hoon : पंकज त्रिपाठी की फिल्म में कैलाश खेर के राम धुन की दीवानी हुई जनता

श्रीराम प्रोडक्शन और विक्टोरियस एंटरप्राइजेज के बैनर तले नरेश बंसल और मदनलाल खुराना द्वारा निर्मित, आकाशादित्य लामा द्वारा निर्देशित फिल्म तौबा तेरा जलवा में कलाकार जतिन खुराना, एंजेला क्रिसलिंस्की और अमीषा पटेल ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है | साथ ही जहागीर खान, राजेश शर्मा, नीरज सूद, अनिल रस्तोगी और एहसान खान जैसे महत्वपूर्ण कलाकार शामिल हैं। फिल्म का संगीत संगीतकार विक्रम मंत्रोंसे ने दिया है |

इसे पढ़ें – अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सीरत कपूर ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे

इस अद्वितीय प्रीमियर में रोमांस, और सस्पेंस से भरी ‘तौबा तेरा जलवा’ की कहानी ने मेहमानों का दिल जीत लिया। फिल्म की रोमांटिक और सस्पेंस से भरी कहानी , कलाकरों के अभिनय दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ ने में सफल रही | फ़िल्म के निर्माता मदनलाल खुराना और नरेश बंसल ने कहा कि हमारे लिए यह शो बहुत ख़ास हैं प्रीमियर के बाद ,दर्शकों का रेस्पॉन्स देखकर ऐसा लग रहा है कि रिलीज के बाद फिल्म सबको जरूर पसंद आएगी |

By Quick News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *