अंशुल त्यागी, नोएडा, 10 मार्च 2025 – नोएडा स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज के सभागार में प्रेरणा शोध संस्थान न्यास और सुरुचि प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘विमर्श भारत का’ के विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त किए और भारत की राष्ट्रीयता, सांस्कृतिक पहचान और वैश्विक नेतृत्व की भूमिका पर चर्चा की।
इसे पढ़ें – प्रयागराज महाकुंभ में आरएसएस द्वारा पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का अनूठा अभियान
कार्यक्रम में संबोधन के दौरान दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि भारत केवल एक भूखंड नहीं, बल्कि एक जीवन दर्शन और आध्यात्मिक प्रतिभूति है, जो पूरे विश्व को मार्गदर्शन प्रदान करता है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत को केवल एक कृषि प्रधान देश मानना या औद्योगिक योगदान से वंचित बताना एक भ्रामक धारणा है।
उन्होंने भारत के गौरवशाली अतीत, विज्ञान, गणित और शिक्षा में योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत को उसकी संस्कृति और मूल्यों के आधार पर समझने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने कई आक्रांताओं के आक्रमण झेले, लेकिन अपनी संस्कृति और स्वाभिमान को कभी नहीं खोया।
दत्तात्रेय होसबाले ने ‘महाकुंभ विमर्श’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे निकले विचार विभिन्न दिशाओं में समाज को मार्गदर्शन देंगे। उन्होंने ‘इंडिया नहीं, भारत कहना है’ की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि बौद्धिक संघर्ष का ध्येय सत्य की स्थापना और उसे जीना होना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं न्यूज 24 की प्रधान संपादक अनुराधा प्रसाद ने कहा कि युवा पीढ़ी ही भारत को आगे लेकर जाएगी। उन्होंने युवाओं से परिवार, समाज और देश के साथ जुड़ने और उसके विकास में योगदान देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर इंडिया टीवी की वरिष्ठ पत्रकार मीनाक्षी जोशी को ‘प्रेरणा सम्मान 2024’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें प्रेरणा शोध संस्थान न्यास की अध्यक्ष प्रीति दादू, प्रेरणा विमर्श के अध्यक्ष अनिल त्यागी, सुरुचि प्रकाशन के अध्यक्ष राजीव तुली, सह क्षेत्र संघचालक पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रो. नरेंद्र तनेजा, कुलपति बलदेव भाई शर्मा, सांसद डॉ. महेश शर्मा, पद्मश्री उमाशंकर पांडे, वरिष्ठ पत्रकार विष्णु त्रिपाठी, आनंद नरसिंहम, अवधेश कुमार, नलिन मेहता और अंतरिक्ष वैज्ञानिक ओमप्रकाश पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इसे पढ़ें – RSS का तीसरा “स्वरांजलि” कार्यक्रम, 15 नगरों की टीम ने दी प्रस्तुती
‘विमर्श भारत का’ पुस्तक पिछले चार वर्षों के प्रेरणा विमर्श का सार है, जिसमें लोक, राष्ट्र और मानव हित से जुड़े विषयों पर प्रमुख विचारकों के विचारों को संकलित किया गया है।
कार्यक्रम के समापन में दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि भारत को अपने पैरों पर खड़ा होना होगा और पूरे विश्व के लिए दीप स्तंभ बनना होगा। उन्होंने बौद्धिक विमर्श को सत्य की खोज और स्थापना के रूप में देखने का आग्रह किया।
इस अवसर पर पुस्तक के संपादक सुभाष चंद्र सिंह और प्रकाशक सुरुचि प्रकाशन ने इसे समाज के विचारशील पाठकों तक पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
‘विमर्श भारत का’ पुस्तक विमोचन समारोह एक प्रेरणादायक और विचारोत्तेजक आयोजन रहा, जिसने भारत की सांस्कृतिक और बौद्धिक पहचान को नई दृष्टि से प्रस्तुत किया।
अंशुल त्यागी, दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (DME) ने HR Conclave 2025 का सफल आयोजन किया, जिसमें…
अंशुल त्यागी, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने गाजियाबाद और नोएडा रेंज में एक मेगा एमएसएमई…
📍 स्थान: डीएमई, नोएडा📅 तिथि: 1 मार्च 2024 दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (डीएमई), नोएडा के मीडिया…
अंशुल त्यागी, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर अपनी…
डिंपल भारद्वाज, दिल्ली, अशोक विहार फेस-1, ई-ब्लॉक स्कूल: केशव पुरम जोन, दिल्ली शिक्षा विभाग द्वारा…
अंशुल त्यागी, दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (DME) लॉ स्कूल ने 10 फरवरी, 2025 को नेल्सन मंडेला…
This website uses cookies.