स्पोर्ट्स डेस्क, विराट कोहली एक बार फिर अपने पुराने रंग में दिखने लगे हैं और उनके बल्ले से लगातार शतक निकल रहे हैं. इस फॉर्म का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछली चार वनडे पारियों में वह तीन शतक जड़ चुके हैं. और विराट कोहली के शतकों की संख्या अब लगातार बढ़ती जा रही है.
यह पढ़ें – दिल्ली स्टेट हेल्थ वॉरियर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट
विराट कोहली की पिछली पांच पारियां (वनडे में)
बनाम बांग्लादेश, 5 रन
बनाम बांग्लादेश, 113 रन
बनाम श्रीलंका, 113 रन
बनाम श्रीलंका, 4 रन
बनाम श्रीलंका, 100* रन
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
• विराट कोहली- 268 मैच, 46 शतक
• रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक
• रोहित शर्मा- 238 मैच, 29 शतक
• सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक .
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर- 664 मैच, 100 शतक
• विराट कोहली- 486 मैच, 74 शतक
• रिकी पोंटिंग- 560 मैच, 71 शतक
विराट कोहली ने इसी के साथ अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी कर लिया है. अब वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. एक्टिव खिलाड़ियों में उनके नाम ही सबसे ज्यादा रन हैं, विराट कोहली ने अपनी इस शतकीय पारी में महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ा है.
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (टॉप-5)
1. सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 18426 रन
2. कुमार संगकारा- 404 मैच, 14234 रन
3. रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 13704 रन
4. सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 13430 रन
6. विराट कोहली- 268 मैच, 12702 रन.
गाजियाबाद। एल एंड डी इंटरनेशनल कानपुर केंद्र द्वारा विश्व युवा दिवस पर कौशल दीक्षांत समहरोह…
ग्रेटर नोएडा, 9 जून 2025 – ग्रासरूट क्रिकेट में क्रांति लाने की दिशा में एक…
अंशुल त्यागी, नई दिल्ली:अमेरिकी/दक्षिण अफ्रीकी उद्योगपति एरोल मस्क, जो स्पेसX और टेस्ला के संस्थापक एलन…
अंशुल त्यागी, नई दिल्ली, 5 जून 2025:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘Voice of Ganga…
गाजियाबाद | संवाददाता रिपोर्ट गाजियाबाद की फर्स्ट एसीजीएम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए…
अंशुल त्यागी, दिनांक 2 एवं 3 मई 2025 को DME LAW SCHOOL द्वारा "सार्वजनिक स्वास्थ्य…
This website uses cookies.