अंशुल त्यागी, दिल्ली में फरवरी से शुरू होने जा रहे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) के 11वें सीजन को लेकर माहौल गर्म है। मुंबई हीरोज टीम के ओनर सोहेल खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि इस बार कई मैच दिल्ली में खेले जाएंगे। इस मौके पर मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह भी मौजूद रहे, जो सीसीएल का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार दबंग टीम के मनोज तिवारी, रवि किशन, सीसीएल के ओनर विष्णु इंदौरी, अभिनेता एवं खिलाड़ी साकिब सलीम, समीर कोचर, जॉर्डी पटेल, आदिल जगमगिया, श्याम सुंदर और अब्बास मुनि भी शामिल थे।
इस देखें – https://quicknewshindi.com/prayagraj-maha-kumbh-2025-green-clean-sacred-initiative-by-rss/
मनोज तिवारी ने इस अवसर पर सोहेल खान से कहा, “आप अपने भाई सलमान खान को इस बार सीसीएल में खेलने का मौका दीजिए।” इस पर सोहेल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “वह मेरे भाई हैं, मैं उन्हें बतौर खिलाड़ी आपकी टीम को कैसे दे सकता हूं।”
मनोज तिवारी ने हंसते हुए कहा, “कोई बात नहीं, आप अपनी टीम से ही सलमान को खिलाइए। अगर आपकी टीम से सलमान खान खेलेंगे, तो मैं अपनी टीम से रवि किशन को बॉलिंग पर उतार दूंगा।”
इसी तरह के खुशनुमा माहौल में सीसीएल की तैयारियों पर चर्चा की गई। सभी खिलाड़ियों ने अपनी जीत का दावा किया और बताया कि वे कितनी मेहनत से प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस बार का सीजन दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है।
गाजियाबाद। एल एंड डी इंटरनेशनल कानपुर केंद्र द्वारा विश्व युवा दिवस पर कौशल दीक्षांत समहरोह…
ग्रेटर नोएडा, 9 जून 2025 – ग्रासरूट क्रिकेट में क्रांति लाने की दिशा में एक…
अंशुल त्यागी, नई दिल्ली:अमेरिकी/दक्षिण अफ्रीकी उद्योगपति एरोल मस्क, जो स्पेसX और टेस्ला के संस्थापक एलन…
अंशुल त्यागी, नई दिल्ली, 5 जून 2025:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘Voice of Ganga…
गाजियाबाद | संवाददाता रिपोर्ट गाजियाबाद की फर्स्ट एसीजीएम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए…
अंशुल त्यागी, दिनांक 2 एवं 3 मई 2025 को DME LAW SCHOOL द्वारा "सार्वजनिक स्वास्थ्य…
This website uses cookies.