लव कुश रामलीला का तीसरा दिन: परशुराम बने मनोज तिवारी की धमाकेदार एंट्री से गूंजा लाल किला ग्राउंड

अंशुल त्यागी, नई दिल्ली, 24 सितंबर 2025 | तीसरा दिन

लाल किला ग्राउंड में चल रही देश-विदेश में लोकप्रिय लव कुश रामलीला के तीसरे दिन का मंचन रोमांच और उत्साह से भरा रहा। दर्शकों की भीड़ में इस बार युवा पीढ़ी की विशेष मौजूदगी देखने को मिली।

मंच पर परशुराम अवतार

स्टेज पर जैसे ही सांसद, एक्टर और सिंगर मनोज तिवारी भगवान परशुराम का रूप धारण कर गुस्से में लाल चेहरा और हाथ में चमकता धारदार फरसा लिए प्रकट हुए, पूरे मैदान में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।
अलौकिक रोशनी और भव्य सेट पर सजी राजा जनक की सभा, जहां स्वयंवर में अनेक राजा उपस्थित थे और हाथ में वरमाला लिए सीता जी का प्रवेश हुआ—इस दृश्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विशिष्ट अतिथि

रामलीला कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने बताया कि आज के मंचन में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार और दिल्ली सरकार के लोकप्रिय मंत्री प्रवेश वर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।

आज के मंचन की झलकियां

आज की लीला में सोमनाथ मंदिर के भव्य सेट पर कई प्रमुख प्रसंग प्रस्तुत किए गए, जिनमें—

  • जनक दूत आगमन
  • अष्ट सखी संवाद
  • गिरजा पूजन संवाद
  • रावण–बाणासुर संवाद से लेकर लक्ष्मण संवाद

इन सभी दृश्यों में हम लोग फेम वरिष्ठ अभिनेता राजेश पुरी का अभिनय दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहा।

आगामी कार्यक्रम

लीला महासचिव सुभाष गोयल और वाइस प्रेसिडेंट सत्यभूषण जैन के अनुसार कल (गुरुवार) मंचन में शामिल रहेंगे—

भावुक केवट प्रसंग – जिसे इस बार AI और डिजिटल तकनीक की मदद से मंचित किया जाएगा।

राम जी के राज्याभिषेक की घोषणा

मंथरा–कैकेयी संवाद

श्रीराम का सीता जी और लक्ष्मण के साथ वनगमन

By Quick News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *