वैलेंटाइन नहीं, यहां मना रोटी-डे
14 फरवरी को जहां एक ओर देश वैलेंटाइन डे बना रहा था तो वहीं गाजियाबाद के विजय नगर में वार्ड – 27 के पार्षद ललित कश्यप, करण प्रजापति, गौरवकुशवाह, सचिन पाल, सोनू, प्रशांत,शिवम, यस, राहुल,सागर, संजय प्रजापति, जितेंद्र, सौरव, रोबीन ने मिलकर इस दिन को रोटी डे के रूप में मनाया और शहीद भगत सिंह के साथ पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।
सभी का योगदान, पैसा नहीं खाना महान
सभी लोगों ने साथ में मिलकर कहा कि वैलेंटाइन डे की जगह रोटी डे मनाने के पीछे का मकसद सिर्फ इतना था कि जो लोग एक समय का भोजन भी ठीक से नहीं कर पाते उनके लिए कुछ अच्छा किया जाए और बाहर पैसा खर्चा करने के बजाए उन्हें खाने के लिए भोजन वितरित किया जाए। इस कार्यक्रम में सब का सहयोग रहा। कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और अनाथालय पर खाना वितरण किया गया।
इसे भी देखें — https://youtu.be/NKWn_iuapZs