मनोरंजन

सुनख्खी पंजाबन (Sunakkhi Punjaban) सीजन-3 का जलवा

निखिल झा

नई दिल्ली। लोधी रोड स्थित सत्य साईं ऑडिटोरियम में शनिवार को सुनख्खी पंजाबन सीजन 3 (Sunakkhi Punjaban Season 3) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सांस्कृतिक सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में इंदरप्रीत कौर ने पहला स्थान हासिल किया।यह दिल्ली में स्थित एक सौंदर्य प्रतियोगिता है जो पंजाबी महिलाओं की प्रतिभा को उजागर करती है।इसमें भाग लेने की आयु सीमा 18-30 के बीच है। साथ ही, प्रतिभागियों को पंजाबी पढ़ना, लिखना और बोलना आना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – https://quicknewshindi.com/producer-sandeep-kapoors-turban-and-pattern-get-official-entry-at-indian-international-short-film-festival/

कैसे हुई सुनख्खी पंजाबन की शुरुआत?

डा. अवनीत कौर भाटिया के अनुसार 2019 में इस शो की शुरुवात हुई थी। जोकि उनकी माताजी देवेंद्र कौर के निर्देश अनुसार की गई, मां चाहतीं थी कि पंजाबी भाषा, रहन सहन को बढ़ावा दिया जाए, आज बेशक वह हमारे बीच नहीं है उनका आशीर्वाद और दुआ हमेशा हमारे साथ है इसी को मध्य नजर रखते हुए इस साल भी इस सीजन को हर्षोलास से मनाया गया।
महिला सशक्तिकरण को मुख्य रखते हुए शो में पंजाबी लड़कियों ने फुलकारी लेकर मंच को खूबसूरत बनाया 23 लड़कियां अपनी खूबसूरती और प्रतिभा से यहां तक पहुंच कर जगह बनाई, जिसमें हमे एक से एक टैलेंट देखने को मिला पंजाबी लोक नाच और टैलेंट राउंड में सब सुनख्खी पंजाबनो ने एक से बड़ कर एक कमाल की परफॉर्मेंस दी।

फाइनल विनर्स के साथ ऑर्गनाइजर

शो में पंजाबी सिनेमा और रेडियो से आई हस्तियां

पंजाबी सिनेमा की मशूर हस्ती जरनैल सिंह विरासत फिल्म्स उन्होंने शिरकत की और जजमेंट की भूमिका निभाई मिस इंडिया समरीन हंसी ने, जगजीत सिंह जोकि ग्रे मॉडल हैं इसी के साथ शंकर सावहने, जीत कलसी और पंजाबी सिनेमा की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। इसदिन के अवसर पर महिलाओं को समर्पित इस विशेष प्रतियोगिता में दिल्ली वासियों को पंजाबी विरासत का परिचय दिया।

पुरुस्कार में दिए गए नकद इनाम के साथ फिल्म में काम करने का मौका

सुनख्खी पंजाबन के पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली लड़कियों को स्वर्ण के सग्गी फूल से पुरस्कृत किया जाता है साथ ही इस वर्ष उनको 21000, 11000, 5100 की नकद रकम के साथ साथ सग्गी फुल जोकि एक पंजाबी लड़की के माथे पर पहनाया जाने वाला एक पारंपरिक आभूषण है,यह भी गोल्ड प्लेटेड तीनो स्थान पर रहने वाली कुड़ियो इंदरप्रीत, अमनप्रीत और मनप्रीत को दिया गया। नई पीढ़ी जो अपनी विरासत खो रही है, उसका मतलब है आज की लड़कियां, खासकर दिल्ली की लड़कियां इसी को जागरूक रखने के लिए यह प्रतिवर्ष मनाया जाता है, इस साल इसमें खास बात यह भी हैं, दिल्ली में इस सीजन का भाग बनने के लिए इस साल पंजाब की 3 लड़कियों ने भी भाग लिया।

फैशन शो के दौरान

शो में पूछे गए धर्म से संबंधित सवाल

पंजाबी पोशाक पहने लड़कियों को जज द्वारा पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के बारे में पूछताछ की गई। सवालों के जवाब भी बेहतरीन थे। पहले स्थान पर आने वाली लड़की इंदरप्रीत कौर को स्वर्ण का सग्गी फुल ल दीया गया, साथ ही साथ एक फिल्म में काम करने का मौका दिया गया।

हमसे जुड़ें –

Recent Posts

आखिरकार मिल गया वॉर्ड – 9 को अपना पार्षद, हो गई शपथ

अंशुल त्यागी, 11 मई को मतदान, 13 मई को रिजल्ट और 27 मई को शपथ,…

May 28, 2023

गाज़ियाबाद Ward 9 के चमकते सितारे !

अंशुल त्यागी, 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजों के बाद क्विक न्यूज की टीम…

May 27, 2023

यहां मृत्यु के बाद आज भी पैहरा देती है भारतीय सैनिक की आत्मा

नेहा राठौर ये कहानी एक ऐसे सैनिक की है जिसने मरने के बाद भी अपने…

May 25, 2023

मनीष तिवारी निर्देशित फ़िल्म चिड़ियाखाना 2 जून को होगी रिलीज़

ब्यूरो - दिल दोस्ती एटसेट्रा और इस्सक के बाद जाने-माने निर्देशक मनीष तिवारी की नई…

May 25, 2023

फिल्म आदिपुरुष का दूसरा गाना राम सिया राम जल्द होगा  रिलीज़

ब्यूरो - टीम आदिपुरुष एक बार फिर इतिहास रचने के लिए पूरी तरह  तैयार है…

May 25, 2023

Demonetization In India: कभी भारत में चलता था 10 और 5 हजार का नोट, जानें देश में कब-कब हुई नोटबंदी

नेहा राठौर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने  19 मई 2023 को नोट को बंद…

May 22, 2023

This website uses cookies.