19
Apr
अंशुल त्यागी, नोएडा स्थित दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (DME) ने 16 और 17 अप्रैल 2025 को "Influencer’s Content, Algorithmic Transparency, and Narrative Building" विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ICAN-7 का सफल आयोजन किया। इस सम्मेलन में भारत और विदेशों से आए शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, मीडिया पेशेवरों और छात्रों ने भाग लिया और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, एल्गोरिदम की पारदर्शिता और डिजिटल नैरेटिव्स के निर्माण जैसे समकालीन मुद्दों पर गहन चर्चा की। फोटो सम्मेलन का उद्घाटन 16 अप्रैल को हुआ जिसमें प्रमुख वक्ताओं में टीवी9 के वरिष्ठ एंकर श्री रवि मिश्रा, IIMC की प्रो. सुरभि दहिया, एआई व कम्युनिकेशन एनालिस्ट प्रो. (डॉ.) उमेश…