17
Sep
ब्यूरो - हाल ही में अभिनेता-विद्या मालवडे, हिमांशु गोयल और अभिषेक चव्हाण निर्देशक सचिन गुप्ता के साथ अपनी आनेवाली लघु फिल्म 'महामृत्युंजय' के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली आए। 'महामृत्युंजय' एक मार्मिक लघु फिल्म है, जो एक प्रतिभाशाली शास्त्रीय नृत्यांगना और भगवान शिव की प्रबल भक्त शिव्या, उसके दो समर्पित भाइयों के साथ उसके गहरे संबंध के इर्द-गिर्द घूमती है। उनका भाई-बहन का अटूट बंधन इस कथा के केंद्र में है। हालांकि, कहानी के आगे बढ़ने पर एक त्रासदी आने पर नाटकीय मोड़ भी आता है, क्योंकि एक आसन्न प्रदर्शन के लिए अभ्यास करते समय शिव्या गंभीर दुर्घटना का शिकार…
