स्पोर्ट्स डेस्क, विराट कोहली एक बार फिर अपने पुराने रंग में दिखने लगे हैं और उनके बल्ले से लगातार शतक निकल रहे हैं. इस फॉर्म का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछली चार वनडे पारियों में वह तीन शतक जड़ चुके हैं. और विराट कोहली के शतकों की संख्या अब लगातार बढ़ती जा रही है.
यह पढ़ें – दिल्ली स्टेट हेल्थ वॉरियर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट
विराट कोहली की पिछली पांच पारियां (वनडे में)
बनाम बांग्लादेश, 5 रन
बनाम बांग्लादेश, 113 रन
बनाम श्रीलंका, 113 रन
बनाम श्रीलंका, 4 रन
बनाम श्रीलंका, 100* रन
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
• विराट कोहली- 268 मैच, 46 शतक
• रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक
• रोहित शर्मा- 238 मैच, 29 शतक
• सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक .
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर- 664 मैच, 100 शतक
• विराट कोहली- 486 मैच, 74 शतक
• रिकी पोंटिंग- 560 मैच, 71 शतक
विराट कोहली ने इसी के साथ अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी कर लिया है. अब वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. एक्टिव खिलाड़ियों में उनके नाम ही सबसे ज्यादा रन हैं, विराट कोहली ने अपनी इस शतकीय पारी में महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ा है.
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (टॉप-5)
1. सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 18426 रन
2. कुमार संगकारा- 404 मैच, 14234 रन
3. रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 13704 रन
4. सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 13430 रन
6. विराट कोहली- 268 मैच, 12702 रन.
अंशुल त्यागी, नोएडा में दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन कॉलेज में इंडियन वॉटरकलर सोसाइटी द्वारा आयोजित दूसरे…
अंशुल त्यागी, दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (DME) मीडिया स्कूल ने अपने 9वें वार्षिक मीडिया सम्मेलन और…
अंशुल त्यागी, निर्देशक निखिल नागेश भट की फिल्म किल (kill) का हाल ही में रिलीज…
अंशुल त्यागी, हाल ही में, अभिनेता एमी विर्क (Amy Virk), सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) और…
अंशुल त्यागी, दिल्ली मेट्रोपॉलिटन एजुकेशन (जीजीएसआईपी यूनिवर्सिटी, दिल्ली से संबद्ध), नोएडा ने 26 मई 2024…
This website uses cookies.